
बिहार : वर्ष के अंत तक सभी लोगों को कोरोना टीका देने का लक्ष्य लेकिन वैक्सीन की कमी बन रही बाधा...
NDTV India
बिहार : कतार में खड़े कुछ लोगों में बताया कि दो दिन पहले भी टीका लगवाने इस केंद्र आए थे लेकिन लौटना पड़ा था. आज तय करके आए हैं कि कुछ भी हो टीका लगवाकर ही जाएंगे. आसपास के सारे टीकाकरण केंद्रों में यह शिकायत आम है कि टीके की कमी की वजह से लोगों को बार-बार आना पड़ता है.
Bihar: बिहार (Bihar) में इस साल के अंत तक सभी लोगों को वैक्सीन देने का लक्ष्य रखा गया है, लेकिन राज्य में वैक्सीन की कमी को देखते हुए यह बेहद मुश्किल नजर आ रहा है.राज्य में अब तक तीन करोड़ साठ लाख टीके दिए जा चुके हैं एनडीटीवी की टीम ने राज्य के ग्रामीण इलाक़ों में जाकर वैक्सीनेशन का जायजा लिया. राजधानी पटना से करीब 25 किलोमीटर दूर मनेत हाई स्कूल में बनाया गया वैक्सीन सेंटर, यहां टीका लगवाने के लिए महिलाओं की लंबी क़तार लगी है. कतार में खड़े कुछ लोगों में बताया कि दो दिन पहले भी टीका लगवाने इस केंद्र आए थे लेकिन लौटना पड़ा था. आज तय करके आए हैं कि कुछ भी हो टीका लगवाकर ही जाएंगे. आसपास के सारे टीकाकरण केंद्रों में यह शिकायत आम है कि टीके की कमी की वजह से लोगों को बार-बार आना पड़ता है. बिहार में वैक्सीनेशन के दौरान लापरवाही, वैक्सीन लोड किए बगैर ही युवक को लगाया इंजेक्शनMore Related News