बिहार: वज्रपात की चपेट में आने से छह लोगों की मौत, दो गंभीर रूप से घायल, परिजनों ने की मुआवजे की मांग
ABP News
Bihar News: दावथ थानाध्यक्ष अवतेन्द्र कुमार ने बताया कि वज्रपात की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हुई है. तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेजा गया है. सभी को मुआवजा दिया जाएगा.
पटना: बिहार के तीन अलग-अलग जिलों में सोमवार को हुए वज्रपात की चपेट में आने से छह लोगों की मौत हो गई. वहीं, दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इधर, मृतकों के परिजनों ने मुआवजे की मांग की है. पहली घटना बिहार के कटिहार जिले की है, जहां फलका प्रखंड में वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान इटहरी गांव निवासी निरंजन महतो(50) के रूप में की गई है, जो खेत में धान रोपाई करके घर लौट रहे थे. वहीं, दूसरे की पहचान गोपाल पट्टी गांव निवासी सुजीत मुनि के रूप में की गई है. जबकि घायल सुजीत का बड़ा भाई हरदेव मुनि है. दोनों भाई दूसरे के खेत में धान में पेस्टीसाइड स्प्रे करने गए थे. तभी वज्रपात की चपेट में आने से एक भाई की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया, जिसका इलाज कराया जा रहा है.More Related News