
बिहार: वज्रपात की अलग-अलग घटनाओं में पांच लोगों की मौत, पांच गंभीर रूप से घायल
ABP News
चांदन सीओ प्रशांत शांडिल्य ने बताया कि वज्रपात के घटना में हुई लोगों की मौत की जानकारी आपदा प्रबंधन विभाग को दे दी गई है. दर्ज प्राथमिकी और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मुआवजे की राशी दी जाएगी.
बांका: बिहार के बांका जिले के चांदन, कटोरिया और अमरपुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर शनिवार की शाम करीब तीन बजे हुई वज्रपात की घटना में पांच लोगों की मौत हो गई. जबकि पांच लोगों के जख्मी होने की खबर है. जख्मी पांचों को प्राथमिक उपचार के बाद देवघर (झारखंड) रेफर कर दिया गया है. जानकारी अनुसार वज्रपात की पहली घटना चांदन थाना क्षेत्र के बिरनिया पंचायत के लुरीटांड़ गांव में घटी. लुरीटांड़ गांव निवासी दीपक कुमार अपनी भाभी रेखा देवी और अपनी रिश्तेदार मुनमा देवी (60) के साथ गांव के बाहर खेत पर गए हुए थे. इस दौरान दोपहर में अचानक बारिश होने लगी, बारिश से बचने के लिए सभी लोग पास स्थित पेड़ के समीप चले गए.More Related News