![बिहार: लॉकडाउन में गरीबों का ख्याल रख रही सरकार, मुफ्त में डबल राशन पाकर खुश हैं कार्डधारक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/22/dfa25c21da8f4572db3f6274122f5418_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
बिहार: लॉकडाउन में गरीबों का ख्याल रख रही सरकार, मुफ्त में डबल राशन पाकर खुश हैं कार्डधारक
ABP News
राशन लेने पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि हर बार उन्हें चावल और गेहूं मिलाकर 25 किलो राशन दिया जाता था, जिसके पैसे देने पड़ते थे. लेकिन सरकार ने इस बार मुफ्त में डबल राशन देने का काम किया है. इस बात से वे बहुत खुश हैं.
कैमूर: बिहार सरकार ने राज्य में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए पांच मई से लॉकडाउन लागू कर दिया है. लॉकडाउन में अनिवार्य सेवा से जुड़े दफ्तर और कारखानों को छोड़ कर सब कुछ बंद है. ऐसे में कई लोगों की आमदनी भी बंद हो गई है. हालांकि, लॉकडाउन के दौरान पैसों के अभाव में गरीबों को खाने-पीने की दिक्कत ना हो इसका सरकार की ओर से भरपूर ख्याल रखा गया है. मुफ्त में दे रही डबल राशनMore Related News