
बिहार : लॉकडाउन के मुद्दे पर नीतीश कुमार और BJP के बीच क्यों बढ़ रही है तल्खी
NDTV India
ललन सिंह का ये बयान निश्चित रूप से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ उनकी बातचीत और निर्देश के बाद ही मीडिया में आया है, जिससे साफ़ है कि नीतीश कुमार अब भाजपा की इस मुद्दे पर किसी भी तरह की आलोचना या व्यंग का तत्काल जवाब देना चाहते हैं, जिससे जनता में उनकी नकारात्मक छवि न बने.
कोरोनावायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों के बीच बिहार में लॉकडाउन (Lockdown) मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके सहयोगी भाजपा के बीच अब प्रतिष्ठा का विषय बनता जा रहा है. हालांकि, नीतीश कुमार (Nitish Kumar) सरकार ने पटना हाईकोर्ट के अल्टीमेटम के बाद लॉकडाउन लगाया है, लेकिन बिहार भाजपा के अध्यक्ष डॉक्टर संजय जायसवाल के बयान के बाद अब लोकसभा में जदयू संसदीय दल के नेता राजीव रंजन उर्फ़ ललन सिंह ने चुनौती देते हुए कहा है कि ऐसे ग़ैर ज़िम्मेदार नेता और ऐसी ग़ैर ज़िम्मेदार पार्टियां आख़िर बिहार का क्या भला करेंगी.More Related News