
बिहार: लॉकडाउन के दौरान बच्चों को पढ़ाना पड़ा महंगा, पुलिस ने कोचिंग संचालक को किया गिरफ्तार
ABP News
बीडीओ की मानें तो कोचिंग संचालक अर्धमास्क लगा कर छात्रों को पढ़ा रहा था. ऐसे में छापेमारी कर कोचिंग संस्थान को सील कर दिया गया. बीडीओ ने कहा कि कोरोना पर नियंत्रण पाने के लिए लॉकडाउन लगाया गया है. ऐसे में नियमों का पालन करना अनिवार्य है.
मोतिहारी: बिहार में लॉकडाउन लागू है. लॉकडाउन की अवधि के दौरान स्कूल, कॉलेज समेत अन्य शिक्षण संस्थानों को खोलने की अनुमति नहीं है. इसके बावजूद कुछ लोग मनमानी कर रहे हैं. ऐसे में उनपर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. ताजा मामला बिहार के पूर्वी चम्पारण के पहाड़पुर थाना क्षेत्र के कोटवा वाजपेयी टोला का है, जहां अवैध रूप से कोचिंग संस्थान चला रहे संचालक पर प्रशासन का डंडा चला. बुधवार को पहाड़पुर बीडीओ ने छापेमारी करते हुए कोचिंग संस्थान को सील कर दिया. वहीं, कोचिंग संचालक को हिरासत में लेकर थाने लाया गया. कोविड एक्ट के तहत दर्ज की प्राथमिकीMore Related News