
बिहार: लूटपाट का विरोध करना पड़ा महंगा, अपराधियों ने CSP कर्मी की गोली मारकर की हत्या
ABP News
दिनदहाड़े हुई इस घटना से नाराज लोगों ने मदुदाबाद-पटोरी मार्ग को सिवैसिंगपुर चौक के पास जाम कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. इतना ही नहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को भी ग्रामीणों ने खदेड़ दिया.
समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीनगर थाना क्षेत्र के सिवैसिंगपुर गांव में बुधवार को अपराधियों ने सीएसपी कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी. मिली जानकारी अनुसार भारतीय स्टेट बैंक का सीएसपी कर्मी अपने घर से कैश और अन्य सामान लेकर बैंक जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में पहले से घात लगाकर बैठे हथियारबंद अपराधियों ने उसपर हमला बोल दिया और रुपयों से भरा बैग लूट लिया. लूटपाट का विरोध करने पर मारी गोलीMore Related News