
बिहार: लुटेरा गिरोह के छह सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हथियार समेत कई सामान बरामद
ABP News
अपराधियों ने बताया कि नवबंर 2020 से उन्होंने अपराध शुरू किया. गिरोह द्वारा पहली बार उचकागांव थाना क्षेत्र में 27 नवंबर को अपराधिक घटना को अंजाम दिया गया
गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में पुलिस को रविवार को बड़ी उपलब्धि मिली है. पुलिस ने नेशनल हाइवे पर पेट्रोल पंप, सीएसपी, होटल और ढाबा में लूटपाट करने वाले छह हाइवे लुटेरे को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से चार हथियार, आठ कारतूस, चरस, फाइटर, कार, बाइक और छह मोबाइल बरामद किए गए हैं. पकड़े गए अपराधियों में दो इंजीनियरिंग के छात्र भी शामिल हैं. पुलिस की इस सफलता के बाद गोपालगंज के अलावा सीवान और छपरा जिले की पुलिस ने राहत की सांस ली है. पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में इसकी जानकारी देते हुए कहा कि गिरफ्तार किए गए हाइवे लुटेरे गोपालगंज, सीवान और छपरा में नेशनल हाइवे व स्टेट हाइवे किनारे पेट्रोल पंप, सीएचसी व ढाबा-होटल में लूटपाट की वारदात को अंजाम देते थे. पुलिस इन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पिछले दो महीने से लगी हुई थी.More Related News