![बिहार: लालू यादव के M-Y समीकरण से आगे बढ़े तेजस्वी, MLC चुनाव में चल गया नए फॉर्मूले का जादू](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202204/tejshwi_yadav-sixteen_nine.jpg)
बिहार: लालू यादव के M-Y समीकरण से आगे बढ़े तेजस्वी, MLC चुनाव में चल गया नए फॉर्मूले का जादू
AajTak
बिहार विधान परिषद चुनाव में आरजेडी का सवर्ण समुदाय पर दांव खेलना सफल रहा. लालू यादव के मुस्लिम-यादव समीकरण का तेजस्वी यादव ने विस्तर करते हुए मुस्लिम-यादव-भूमिहार कंबिनेशन बनाया, जो एमएलसी चुनाव में हिट रहा. आरजेडी के जीते 6 कैंडिडेट में से 4 सवर्ण समुदाय के हैं, जो बीजेपी के लिए चिंता भविष्य में चिंता बढ़ा सकती है.
आरजेडी प्रमुख लालू यादव बिहार में मुस्लिम-यादव (एम-वाई) समीकरण के सहारे सियासत करते रहे हैं. वहीं, लालू यादव की सियासी विरासत संभाल रहे तेजस्वी यादव आरजेडी के M-Y तमगे से बाहर निकालकर A टू Z यानि सर्व समाज की पार्टी बनाने में जुटे हैं. तेजस्वी का एमएलसी चुनाव में आरजेडी के आधार वाटों का विस्तार कर जाति का नया फॉर्मूला बनाने का दांव सफल रहा. आरजेडी पहली बार M-Y समीकरण के आगे बढ़ते हुए मुस्लिम-यादव-भूमिहार कंबिनेशन बनाने का फार्मूला हिट रहा.
एमएलसी चुनाव में आरजेडी ने जिस तरह से टिकट बंटवारे में सवर्ण समुदाय पर दांव खेला है, उसमें सफलता मिली. राजद ने पहली बार 40 फीसदी सीटें सवर्ण समुदाय की जातियों के नेताओं को दी थी. 24 एमएलसी सीटों में 10 उम्मीदवार सवर्ण समाज के प्रत्याशी थी. इनमें 5 भूमिहार, 4 राजपूत और एक ब्राह्मण उम्मीदवार शामिल थे. आरजेडी के 5 भूमिहार कैंडिडेट में से तीन को जीत मिली है और चार राजपूत में से एक को जीता है. आरजेडी को मिली कुल सीटों का 50 फीसदी भूमिहार हैं तो 67 फीसदी सवर्ण हैं.
आरजेडी ने अपने पारंपरिक यादव-मुस्लिम वोटरों पर भरोसा जताते हुए पहली बार भूमिहार पर इतना बड़ा सियासी दांव खेला था. आरजेडी ने M-Y समीकरण के तहत 8 यादव और दो मुस्लिम कैंडिडेट दिए थे, जिनमें से महज एक ही यादव जीत सका है जबकि मुस्लिम का खाता नहीं खुला. इस तरह से आरजेडी सवर्ण उम्मीदवारों के जरिए ही 2 एमएलसी सीटों से बढ़कर 6 पर पहुंच गई है. आरजेडी से जीते तीन भूमिहार और एक राजपूत उम्मीदवार बिहार में भविष्य का नई राजनीतिक समीकरण का संदेश दे रहे हैं.
चार कदम आगे बढ़ाने की जरूरत
एमएलसी चुनाव के दौरान तेजस्वी यादव ने सवर्ण समाज से समर्थन मांगते हुए कहा था कि आरजेडी अब किसी खास जाति की पार्टी नहीं है बल्कि, हर जाति व धर्म को लेकर चल रही है. तेजस्वी ने सवर्ण समाज से समर्थन मांगते हुए कहा कि हमने तो हाथ बढ़ा दिया है, अब आप हमें अपना मानते हुए चार कदम आगे बढ़ाने की जरूरत है. तेजस्वी का यह दांव सफल रहा और बीजेपी जेडीयू दोनों ही दलों का झटका लगा है. आरजेडी के इसी फॉर्मूले के चलते बीजेपी की पांच तो जेडीयू की चार एमएलसी सीटों का नुकसान उठाना पड़ा है.
बता दें कि तेजस्वी यादव अब आरजेडी के उस ढांचे से पार्टी को बाहर निकालने के प्रयास में हैं जिसमें आरजेडी को पहले यादव और मुस्लिम की पार्टी कही जाती रही. बिहार की सियासत में नीतीश कुमार की अगुवाई में जेडीयू-बीजेपी गठबंधन के सियासी समीकरण ने आरजेडी के मुस्लिम-यादव कैंबिनेशन को सफल नहीं होने दिया है. इसीलिए आरजेडी की कमान तेजस्वी ने जब से संभाली है तब से आरजेडी को यादव-मुस्लिम टैग से बाहर निकालकर सर्वसमाज की पार्टी बनाने की कवायद की है.
![](/newspic/picid-1269750-20250211144803.jpg)
जम्मू-कश्मीर में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण पहाड़ों पर हल्की बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश हो रही है. इस साल कश्मीर में एक तिहाई से भी कम बर्फबारी हुई है, जिससे किसान और पर्यटक दोनों चिंतित हैं. कम बर्फबारी से फसलों पर असर और गर्मियों में पानी का संकट बढ़ने की आशंका है. गुरेज में स्नो क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रखना है. इस आयोजन में स्थानीय टीमों और सेना का सहयोग रहा.
![](/newspic/picid-1269750-20250211144627.jpg)
महाकुंभ में स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे यात्रियों की भारी भीड़ के कारण रेलवे की व्यवस्था चरमरा गई है. वाराणसी, चंदौली, मधुबनी और नवादा के रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों ने ट्रेनों में तोड़फोड़ की. कई जगह लोग इंजन और लगेज वैन में बैठ गए. स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और हमसफर एक्सप्रेस की खिड़कियां तोड़कर यात्रियों ने प्रवेश किया.
![](/newspic/picid-1269750-20250211143131.jpg)
अरविंद केजरीवाल समेत कई AAP नेताओं की मुश्किलें अगले कुछ दिनों में बढ़ सकती हैं. सूत्रों के मुताबिक, ACB अगले कुछ दिनों में केजरीवाल, मुकेश अहलावत और संजय सिंह के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए दिल्ली पुलिस को लिखने वाली है. इन लोगों ने बीजेपी पर AAP के 16 उम्मीदवारों को 15-15 करोड़ रुपए का ऑफर देने का आरोप लगाया था. देखें वीडियो.