बिहार: लखीसराय में दो गांवों के बीच विवाद, जमकर हुई मारपीट और पत्थरबाजी, मौके पर पुलिस फोर्स तैनात
AajTak
Bihar News: लखीसराय में कुछ रुपयों को लेकर दो-तीन लड़कों के बीच विवाद हुआ. धीरे-धीर मामला बढ़ता चला गया और वो सांप्रदायिक टकराव में बदल गया. देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई और पत्थरबाजी भी होने लगी. इस हिंसक घटना में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए.
बिहार के लखीसराय में रुपयों के लेन-देन को लेकर दो समुदाय के बीच विवाद में जमकर मारपीट और पथराव हुआ. जिले के किऊल थाना इलाके में दो गुटों के बीच हुए विवाद ने तूल पकड़ लिया और झगड़ा सांप्रदायिक टकराव में बदल गया. देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई और पत्थरबाजी भी होने लगी. इस हिंसक घटना में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए. एक गुट के लोगों ने फायरिंग करने का भी आरोप भी लगाया है.
घटनास्थल पर पहुंचे एएसपी इमरान मसूद ने बताया कि ये विवाद दो या तीन लड़कों के बीच हुआ था. जिसके बाद विवाद बढ़ता चला गया और दोनों तरफ से कई लोग जुड़ते चले गए. घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति है. घायलों के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से एक घायल की स्थिति गंभीर बताई जा रही है और एक युवक का सिर फटा है.
घटना की सूचना मिलते ही एसपी सुशील कुमार, एसडीएम संजय कुमार, एएसपी सैयद इमरान मसूद समेत नगर थाना, कबैया थाना, किऊल थाना और सूर्यगढ़ा थाना की पुलिस मौक पर पहुंच गई. हालात को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौके पर कैंप कर रहे हैं, स्थिति नियंत्रण में है. इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.
(इनपुट- विनोद कुमार गुप्ता)
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.