बिहार: रेफरल अस्पताल का हाल बेहाल, फ्लैश जलाकर होता है इलाज, अटकी रहती है मरीजों की सांसें
ABP News
बिहटा रेफरल अस्पताल प्रखंड के 26 पंचायतों का एकमात्र बड़ा अस्पताल है, जिस वजह से काफी संख्या में मरीज रोजाना अस्पताल आते हैं. लेकिन मुकम्मल व्यवस्था नहीं होने की वजह से मरीजों की सांसें अटकीं रहती हैं.
पटना: बिहार की राजधानी पटना से सटे बिहटा स्थित रेफरल अस्पताल की व्यवस्था खुद आईसीयू में है. स्थिति ऐसी है कि इलाज के लिए आए मरीजों का इलाज मोबाइल का फ्लैश जलाकर कर करना पड़ता है. वहीं, बीच इलाज में अगर कभी बिजली चली जाए तो लाइट आने तक इंतेजार करना पड़ता है. या फिर फ़्लैश जलाकर ही मरहम-पट्टी करनी पड़ती है. बिहार सरकार सूबे के सरकारी अस्पतालों के सुव्यवस्था की तारीफ करते नहीं थकती, लेकिन बिहटा रेफरल अस्पताल से सामने आई तस्वीर ने सरकारी दावों की पोल खोल दी है. इस तरह से हुआ खुलासाMore Related News