![बिहार: रात में प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को ग्रामीणों ने पकड़ा, मंदिर ले जाकर करा दी शादी](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202204/shadi-aaj-tak-sixteen_nine.png)
बिहार: रात में प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को ग्रामीणों ने पकड़ा, मंदिर ले जाकर करा दी शादी
AajTak
बिहार के छपरा में रात को एक युवक अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंच गया जिसे ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ लिया. पूरी बात जानकर ग्रामीणों ने उनके परिजनों को बुलाकर गांव के ही मंदिर में उनकी शादी करवा दी.
बिहार के छपरा में रात के अंधेरे में प्रेमिका से मिलने गए युवक की ग्रामीणों ने पकड़कर मंदिर में दोनों की शादी करा दी. मामला तरैया थाना इलाके का है. मिली जानकारी के मुताबिक युवक अपनी भाभी की छोटी बहन से प्रेम करता है और वह अक्सर उससे मिलने आता था. इतना ही नहीं युवती की शादी कहीं तय होती तो वह अपने साथ उस लड़की की तस्वीरें दिखाकर रिश्ता तुड़वा देता था. उसकी इन हरकतों से युवती के परिवार के लोग परेशान थे.
गुरुवार की युवक फिर उस युवती से मिलने पहुंचा जहां ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ लिया. उसके बाद सबने जनप्रतिनिधियों और समाज के बुद्धिजीवियों के सामने दोनों पक्षों और परिजनों की उपस्थिति में उनकी शादी करा दी. वहीं इस शादी का वीडियो भी बनाकर किसी ने वायरल कर दिया है.
वहीं नालंदा में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था. 5 अप्रैल को नालंदा में एक प्रेमी जोड़े को चोरी-छिपे मिलते हुए गांव के कुछ लोगों ने देख लिया. लड़की के परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से दोनों को मंदिर ले जाकर उनकी शादी करवा दी.
ये भी पढ़ें:
![](/newspic/picid-1269750-20250217052745.jpg)
अमेरिका से अवैध प्रवासियों का तीसरा जत्था रविवार शाम अमृतसर पहुंचा. ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद से अबतक कुल 332 लोग अमेरिका से भारत डिपोर्ट किए जा चुके हैं. 'ड्रीम अमेरिका' की कई खबरें सोशल मीडिया पर तैर रही हैं. लोग लाखों रुपये खर्च करके अवैध तरीके से अमेरिका पहुंचे थे. लेकिन अब उन्हें वापस भेजा जा रहा है.
![](/newspic/picid-1269750-20250217040855.jpg)
दिल्ली में सोमवार सुबह भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए. कई सेकंड तक धरती डोलती रही. लोग दशहत में अपने घरों से बाहर निकल गए. ष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (National Centre For Seismology) के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई. मगर इस भूकंप का केंद्र कहां था? जानने के लिए देखें वीडियो.
![](/newspic/picid-1269750-20250217022844.jpg)
दिल्ली में सोमवार सुबह भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए. कई सेकंड तक धरती डोलती रही. लोग दशहत में अपने घरों से बाहर निकल गए. ष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (National Centre For Seismology) के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई. मगर इस भूकंप का केंद्र कहां था? जानने के लिए देखें वीडियो.