बिहार: राजगीर में बनेगा फोर लेन एलिवेटेड पथ, केंद्र सरकार की ओर से मिली मंजूरी, जाम से मिलेगा निजात
ABP News
इस परियोजना के लिए राज्य वाइल्ड लाइफ बोर्ड की सहमति मिल चुकी है. यह पथ गया, राजगीर, बिहारशरीफ राजमार्ग का हिस्सा है.
पटना: बिहारवासियों को जल्द ही फोर लेन एलिवेटेड पथ का तोहफा मिलने वाला है. सूबे के मुखिया नीतीश कुमार की ओर से नालंदा के राजगीर में जाम की समस्या के निदान के लिए बाणगंगा से एसडीएम ऑफिस तक चार लेन एलिवेटेड पथ बनाने का निर्देश दिया गया था. इस बाबत उन्होंने दो बार खुद इसके प्रस्ताव पर विचार करके सभी अधिकारियों के साथ स्थल भरमण कर मार्गरेखन को अंतिम रूप दिया. लगभग 1300 करोड़ होगी लागतMore Related News