![बिहार : रक्षाबंधन पर बहन से सांप को राखी बंधवा रहा था संपेरा भाई, पैर पर डंसने से मौत](https://c.ndtvimg.com/2021-08/2jmgo48g_bihar-snake-bite_625x300_25_August_21.jpg)
बिहार : रक्षाबंधन पर बहन से सांप को राखी बंधवा रहा था संपेरा भाई, पैर पर डंसने से मौत
NDTV India
Bihar: सांपों को पकड़कर उनका इलाज कर उन्हें जंगल में छोड़ने वाले मनमोहन को नहीं पता था कि सांप के ही डंसने से उसकी मौत हो जाएगी. बिहार में छपरा के रहने वाले मनमोहन को लोग सांपों का दोस्त बुलाते थे.
एक दशक से अधिक समय से सांपों को पकड़कर उनके जख्म का इलाज करने वाले संपेरे की सांप के काटने से ही दुखद मौत हो गई. मांझी प्रखंड के सीतलपुर निवासी 25 वर्षीय मनमोहन उर्फ भूअर की रविवार की सुबह सांप के काटने से मौत हो गई. यह घटना तब हुई जब वह दो विषैले नागों की पूंछ पकड़कर अपनी बहनों से उन्हें राखी बंधवा रहा था. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. आसपास के गांवों में मनमोहन को सांपों का सच्चा मित्र और उसके ऊपर दैवीय कृपा की बात मानकर लोग उसे सम्मान की नजर से देखते थे. सांप काटने के बाद लोग मनमोहन को बुलाते थे. मनमोहन ने कई लोगों का इलाज कर उन्हें ठीक भी किया है.More Related News