बिहार: युवती को पत्नी बता कर घर ले जाने की जिद पर अड़ा युवक, घर में घुसकर पिता के साथ की मारपीट
ABP News
हंगामे के बीच लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और अभिजीत को अपने साथ थाने लेकर चली गई. अभिजीत का कहना है कि युवती से चार साल पहले उसकी शादी हो चुकी है.
किशनगंज: बिहार के किशनगंज जिले के टाउन थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में शुक्रवार को हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. अभिजीत नाम का युवक अपने रिश्तेदारों और दोस्तों कर साथ कथित तौर पर अपनी प्रेमिका के घर पहुंच गया और उसे पत्नी बताकर हंगामा करने लगा. वहीं, उसे साथ में लेकर जाने की जिद पर अड़ गया. इस बात को लेकर दोनों परिवारों के बीच जमकर बवाल हुआ. स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी सूचनाMore Related News