
बिहार में AAP तलाश रही अपना 'भविष्य', पार्टी के विधायक ने कहा- लोगों को केजरीवाल मॉडल चाहिए
ABP News
दिल्ली की बुराड़ी विधानसभा सीट से विधायक संजीव झा बिहार दौरे पर आने के बाद एबीपी न्यूज से की बातचीत.विधायक संजीव झा ने कहा कि बिहार को एक मजबूत विकल्प की जरूरत है और वो है सिर्फ आम आदमी पार्टी.
पटनाः आम आदमी पार्टी इनदिनों बिहार में अपना भविष्य तलाशने की कोशिश में जुटी है. इसी सिलसिले में दिल्ली की बुराड़ी विधानसभा सीट से विधायक संजीव झा बिहार दौरे पर हैं. मुजफ्फरपुर, गोपालगंज और वैशाली समेत कई जिलों का दौरा कर गुरुवार को पटना लौटे संजीव झा से एबीपी न्यूज ने खास बातचीत की. इस दौरान विधायक संजीव झा ने कहा कि बिहार को एक मजबूत विकल्प की जरूरत है और वो आम आदमी पार्टी ही हो सकती है. कहा कि आज आधा बिहार बाढ़ से डूबा हुआ है, ना तो उस क्षेत्र के वहां विधायक हैं और ना ही मंत्री सुन रहे हैं. किसानों की फसलें डूब गईं. नीतीश कुमार ने ढिंढोरा पीटा कि शराबबंदी कानून लाया है, लेकिन शराब अब थाने से मिल रही है.More Related News