![बिहार में 98 कोरोना मरीजों की मौत और 5871 नए मामले आए सामने, पटना में सर्वाधिक मामले](https://c.ndtvimg.com/2021-05/lhor8ms8_mumbaicoronavirus650_625x300_19_May_21.jpeg)
बिहार में 98 कोरोना मरीजों की मौत और 5871 नए मामले आए सामने, पटना में सर्वाधिक मामले
NDTV India
बिहार में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले राजधानी पटना में (1281) में सामने आए. बिहार के ग्रामीण इलाकों में भी मामले तेजी से बढ़े हैं
बिहार में कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटे के दौरान 98 और मरीजों की मौत हो गई, जबकि 5871 नए मामले सामने आए. बिहार में मृतकों की संख्या बढ़कर 4241 हो गई है. जबकि कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या बढकर 676045 हो गई है. पिछले 24 घंटे के दौरान रोहतास में 15, पश्चिम चंपारण एवं सारण में 12-12, कैमूर एवं पटना में 7-7, बक्सर, मुंगेर एवं नालंदा में 5-5, गोपालगंज एवं सिवान में 4-4, खगड़िया एवं लखीसराय में 3-3, भागलपुर, दरभंगा, गया, जमुई एवं नवादा में दो-दो तथा अरवल, बांका, जहानाबाद, मधेपुरा, सहरसा, समस्तीपुर एवं शिवहर में एक-एक मरीज की मौत हो गई. बिहार के बक्सर में पिछले दिनों गंगा में तैरती लाशों का मामला खूब गरमाया था.More Related News