बिहार में 28 फरवरी से फिर शुरू होगा मिड-डे मील, 3 महीने के कैच-अप कोर्स की भी घोषणा
AajTak
Bihar Mid-Day Meal Resume: राज्य में मार्च 2020 से ही मिड डे मील योजना बंद है. हालांकि, सरकार के निर्देशानुसार बच्चों के अभिभावकों को सूखा राशन बांटा जा रहा है और खाना पकाने के लिए निर्धारित राशि भी बच्चों के बैंक खाते में भेजी गई है.
Bihar Catch-Up Course: बिहार शिक्षा विभाग ने कोरोना के कारण हुए पढ़ाई के नुकसान की भरपाई के लिए छात्रों के लिए तीन महीने का कैच-अप कोर्स आयोजित करने की घोषणा की है. इसके तहत 3 महीनों में छात्रों को छूटा हुआ कोर्स पढ़ाया जाएगा और इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि लंबे समय तक बंद रहे स्कूलों के चलते जो लर्निंग गैप आया है, उसे भरा जा सके. इसके साथ ही बिहार में 28 फरवरी से मिड डे मील योजना भी फिर से शुरू करने की घोषणा की गई है.
Drone Delivery: ड्रोन का इस्तेमाल अब खेती से लेकर डिलीवरी और युद्ध तक में हो रहा है. हालांकि, शहरों और रिमोट एरिया में ड्रोन डिलीवरी में एक प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं. इसकी वजह इनकी पहुंच का आसान होना है. जहां रिमोट एरिया में रास्तों की चुनौती होती है, तो शहरों में ट्राफिक इन रास्ते का रोड़ा होता है. ऐसे में ड्रोन्स कैसे डिलीवरी के क्षेत्र में क्रांति ला रहे हैं.