
बिहार में 24 घंटों में कोरोना के 13466 नए केस, एक्टिव केसों की संख्या एक लाख 15 हजार के पार
NDTV India
बिहार में कोरोना के केसों की संख्या में कमी तो हुई है लेकिन राज्य में अभी भी 10 हजार से अधिक केस आ रहे हैं. पिछले 24 घंटों में राज्य में 13466 केस दर्ज किए गए हैं, इसके साथ ही राज्य में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 1,15,066 पहुंच गई है.
बिहार में कोरोना के केसों की संख्या में कमी तो हुई है लेकिन राज्य में अभी भी 10 हजार से अधिक केस आ रहे हैं. पिछले 24 घंटों में राज्य में 13466 केस दर्ज किए गए हैं, इसके साथ ही राज्य में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 1,15,066 पहुंच गई है.कोरोना के सबसे ज्यादा केस बिहार की राजधानी पटना में दर्ज किए गए हैं, वहां 24 घंटों में 2410 केस आए हैं. मुजफ्फरपुर में 630 और मुंगेर शहर में 603 के रिकॉर्ड किए गए हैं. गया में 517 और सारण ने 509 केस सामने आए हैं. गौरतलब है कि गुरुवार को बिहार में कोरोना के 15,126 नए मामले सामने आए थे. राज्य में यह एक दिन में कोरोना संक्रमण के मामलों की सर्वाधिक संख्या थी.More Related News