
बिहार में 24 घंटों में कोरोना के 12,948 नए केस दर्ज, एक्टिव केस एक लाख के पार
NDTV India
विगत 24 घंटे में कुल 108010 टेस्ट ट्यूब सैम्पल की जांच हुई है. अबतक कुल 4,64025 मरीज ठीक हुए हैं. वर्तमान में COVID19 के active मरीजों की संख्या 112976 है. जबकि बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 79.97 है
बिहार (Bihar) में कोरोना के केसों की संख्या में कमी हुई है. राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12,948 नये केस दर्ज हुए है, इसके साथ ही राज्य में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 1,12,976 पहुंच गई है. कोरोना के सबसे ज्यादा केस बिहार की राजधानी पटना में दर्ज किए गए हैं, वहां 24 घंटों में 2498 केस आए हैं. मुजफ्फरपुर में 480 और नालंदा शहर में 740 केस रिकॉर्ड किए गए हैं. बेगूसराय में 586 और मधुबनी में 402 केस सामने आए हैं.विगत 24 घंटे में कुल 108010 टेस्ट ट्यूब सैम्पल की जांच हुई है. अबतक कुल 4,64025 मरीज ठीक हुए हैं. वर्तमान में COVID19 के active मरीजों की संख्या 112976 है. जबकि बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 79.97 है.More Related News