बिहार में 10वीं कक्षा की टॉपर बनना चाहती हैं पत्रकार और ये जर्नलिस्ट हैं उनके आदर्श
BBC
बिहार के मैट्रिक नतीजों में पहले तीनों स्थान पर लड़कियों ने बाज़ी मारी है. क्या है इन टॉपर्स की भविष्य की योजनाएं.
बिहार बोर्ड (बीएसईबी) ने बुधवार को मैट्रिक यानी 10वीं कक्षा के रिज़ल्ट्स जारी कर दिए. ख़ास बात यह रही कि जहां इंटर के नतीजों में लड़कों ने टॉप किया था. वहीं मैट्रिक की परीक्षाओं में लड़कियों ने बाज़ी मारी है.
राज्य में मैट्रिक टॉपर एक लड़की है. इतना ही नहीं टॉप थ्री में रहने वाली तीन लड़कियां हैं. दिलचस्प है कि पहली टॉपर और तीसरी टॉपर सहेलियां हैं.
बिहार बोर्ड के माध्यम से 10वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों की संख्या 16.11 लाख थी. इन तमाम छात्रों के बीच बिहार के औरंगाबाद ज़िले की रहने वाली रामायणी रॉय ने 500 में से 487 नंबर लाकर राज्य में टॉप किया है.
उनकी सहेली प्रज्ञा कुमारी राज्य में तीसरे स्थान पर हैं.
बीबीसी हिंदी ने रामायणी से पूछा कि क्या उन्हें इतने अच्छे परिणाम की उम्मीद थी तो उन्होंने कहा, "पढ़ाई और ट्यूशन के दौरान यह उम्मीद तो थी कि टॉप थ्री में आ जाएंगे, लेकिन टॉप करने पर खुशी तो है ही.