
बिहार में सरकारी स्कूल पर बढ़ा लोगों का भरोसा, रिपोर्ट में खुलासा, पढ़ें शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने क्या कहा
ABP News
बीते बुधवार को रिपोर्ट जारी की गई है, इसके बाद यह पता चला है कि बिहार के सरकारी स्कूलों में 6-14 आयु वर्ग के बच्चों के नामांकन में पिछले एक साल में 3.6% की वृद्धि हुई है.
पटनाः बिहार में सरकारी स्कूलों के प्रति लोगों का भरोसा बढ़ा है. यह बाद बुधवार को जारी शिक्षा की वार्षिक स्थिति रिपोर्ट से हुआ है. 16वें संस्करण के अनुसार देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के बाद भी बिहार के सरकारी स्कूलों में 6-14 आयु वर्ग के बच्चों के नामांकन में पिछले एक साल में 3.6% की वृद्धि हुई है. इसको लेकर शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी (Vijay Kumar Choudhary) ने कहा कि स्वाभाविक रूप से अभी जो रिपोर्ट आई है यह सरकार और शिक्षा विभाग के लिए अच्छी खबर है कि सरकारी स्कूलों में दाखिला लेने वाले कि संख्या बढ़ी है. कुछ मायनों में बच्चे या अभिभावक निजी स्कूलों की तुलना में सरकारी स्कूलों पर भी भरोसा करने लगे हैं.
शिक्षा मंत्री ने कहा कि लोगों का भरोसा बढ़ा है तो यह अच्छी बात है. हम इसका स्वागत करते हैं और हम अपने विभाग के सभी विद्यालयों महाविद्यालयों से जुड़े सभी शिक्षा कर्मियों को शुभकामनाएं देते हैं. आने वाले समय में भी वो अपने शिक्षा का स्तर, अपना व्यवहार इस तरीके का बनाएं की लोगों का भरोसा सरकारी विद्यालयों पर लगातार बढ़ता रहे. खासतौर से इस प्रदेश से या पूरे देश से जो गरीब परिवार के बच्चे हैं वो सरकारी स्कूलों में ही पढ़ते हैं और वैसे स्कूलों के माहौल में अगर बेहतरी आती है तो ये बहुत ही प्रशंसनीय बात है.