बिहार में शराबबंदी को लेकर नीतीश सख़्त, बोले- ना शराब आने देंगे, ना पीने देंगे
BBC
हाल के दिनों में बिहार के पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज और मुज़फ्फरपुर में ज़हरीली शराब पीने से 40 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद मुख्यमंत्री ने शराबबंदी क़ानून पर एक उच्चस्तरीय बैठक में चर्चा की.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल में ज़हरीली शराब से 40 से अधिक लोगों की मौत के बाद पूर्ण शराबबंदी क़ानून की एक बार फिर उच्चस्तरीय समीक्षा की.
मौजूदा सरकार की पहली वर्षगाँठ के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को कहा कि पूर्ण शराबबंदी के मुद्दे पर विपक्ष के दबाव में हैं.
नेता प्रतिपक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अब तक की सभी समीक्षा बैठकों को निरर्थक बताते हुए समीक्षा बैठक से पहले ही सरकार से 15 सवाल पूछे थे.
उनका आरोप था कि सरकार सिर्फ बैठकें करती है, क़ानून तोड़ने के लिए ज़िम्मेदार व्यक्ति पर कार्रवाई नहीं करती.