बिहार में वायरल बुखार की चपेट में मासूम, गोपालगंज में SNCU के सभी बेड फुल, अब तक 10 बच्चों की मौत
ABP News
Viral Fever in Bihar: गोपालगंज के एसएनसीयू में एक साथ 15 बच्चों के इलाज की ही सुविधा है. फिलहाल इस वक्त यूनिट में हालात ऐसे हैं कि 17 बच्चों का इलाज किया जा रहा है.
गोपालगंजः बिहार में इन दिनों मासूम वायरल बुखार (Viral Fever) की चपेट में हैं. गोपालगंज में तो इस बीमारी से अब तक दस बच्चों की मौत भी हो गई है. मॉडल सदर अस्पताल में हर रोज 15-20 नवजात पहुंच रहे हैं. अस्पताल के स्पेशल न्यूबॉर्न केयर यूनिट (SNCU) के सभी 15 बेड फुल हैं. यहां मांझा, जादोपुर, थावे और कुचायकोट से पहुंचे बीमार पांच नवजात को रविवार को भर्ती नहीं लिया गया.
एसएनसीयू में 17 बच्चों का हो रहा इलाज
More Related News