बिहार में लॉकडाउन बढ़ाने के पक्ष में कांग्रेस नेता, कहा- उम्मीद है नीतीश कुमार नहीं करेंगे जल्दबाजी
ABP News
प्रेमचंद मिश्रा ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि उन्हें कोरोना के संभावित तीसरे लहर से बचाव की तैयारी अभी से शुरू कर देनी चाहिए और पर्याप्त आईसीयू बेड, चालू अवस्था में वेंटिलेटर और पर्याप्त ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता सुनिश्चित करना चाहिए.
पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है. मरीजों की संख्या में आई कमी के बाद सरकार और जनता दोनों सुकून महसूस कर रही है. हालांकि, विपक्ष अब भी हमलावर है. कांग्रेस एमएलसी प्रेमचंद मिश्रा ने शनिवार को राज्य में कोरोना की स्थिति में आई सुधार पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि लॉकडाउन की वजह से स्थिति में सुधार दिख रही है, इसमें सरकारी चिकित्सा व्यवस्था का कोई योगदान नहीं है. ऐसे में कोरोना के घटते आंकड़ों पर सरकार का क्रेडिट लेना हास्यास्पद है. लॉकडाउन लगाए रखने की जरूरत हैMore Related News