बिहार में लागू शराबबंदी कानून की BJP नेता सुशील कुमार मोदी की सराहना, जानें क्यों की इस्लामिक देशों की तारीफ
ABP News
सुशील मोदी ने कहा कि बिहार ऐसा पहला राज्य है, जहां समाज सुधार और राजनीति साथ-साथ चलती है. सरकार ने घरेलू हिंसा रोकने और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के खयाल से शराबबंदी कानून लागू किया.
पटनाः बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राज्यसभा के सदस्य सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने बिहार में लागू शराबबंदी कानून की सराहना की है. साथ ही उन्होंने इस्लामिक देशों की भी तारीफ की है. सोमवार को बयान जारी कर सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बिहार में पूर्ण मद्यनिषेध की सफलता के लिए राज्य सरकार ने हाल में जो बड़े प्रशासनिक बदलाव किए, उसके बेहतर परिणाम मिल रहे हैं. इसके साथ ही शराबबंदी कानून से जुड़े मुकदमों का बोझ कम करने के लिए 75 विशेष अदालतें गठित करने का फैसला सराहनीय है.
बिहार में बने कई कीर्तिमानः सुशील कुमार मोदी
More Related News