बिहार में बेखौफ अपराधी! हथियार के बल पर बीमा कंपनी में दिनदहाड़े की 7 लाख की लूट
Zee News
Madhepura news:एनएच-106 के किनारे भारत फाइनेंशियल इन्क्लूजन लिमिटेड की शाखा से हथियारबंद अपराधियों ने करीब 7 लाख की लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है
Madhepura: बिहार में अराधियों का ताडंव जारी है. बेलागाम होते अपराधियों ने सूबे के मधेपुरा जिले में भारत फाइनेंस कंपनी में दिन दहाड़े 7 लाख रुपए लूट लिए. दो बाइक पर सवार अपराधियों ने दुस्हास का परिचय देते हुए हथियार के बल पर बैंक की तिजोरी भी लूट ले गए. वहीं, सूचना के बाद घटना स्थल पर पुलिस के दल-बल के साथ एसपी पहुंच कर मामले की जांच कर रही है. दरअसल, मामला है मधेपुरा सदर थाना क्षेत्र के मुख्य शहर स्थित राम रहीम रोड का है. यहां, एनएच -106 के किनारे भारत फाइनेंशियल इन्क्लूजन लिमिटेड की शाखा से हथियारबंद अपराधियों ने करीब 7 लाख की लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. जानकारी के अनुसार, गुरुवार की सुबह बैंक खुलने से पहले करीब 9 बज कर 18 मिनट पर पांच की संख्या में हथियार से लैश अपराधी बैंक में प्रवेश किए. उस समय बैंक में मात्र एक कर्मचारी था जिसे बंधक बना कर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया.More Related News