बिहार में बीजेपी के पास मुख्यमंत्री का कोई चेहरा नहीं, दोनों उपमुख्यमंत्री नाकाबिल: तेजस्वी
AajTak
Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद की ओर से बिहार में भी योगी मॉडल की मांग उठाने के बाद विधानसभा में बयान दिया था. तेजस्वी यादव ने सवाल खड़ा करते हुए कहा था कि यूपी का योगी मॉडल क्या है, यह कैसा मॉडल है, यह समझ से परे है. बीजेपी को अब तक क्या बिहार में सर्कस मॉडल लग रहा था.
बिहार के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता तारकिशोर प्रसाद की ओर से राज्य में योगी मॉडल को लेकर दिए गए बयान पर विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने तंज कसा है. तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में बीजेपी का मुख्यमंत्री चेहरा ही नहीं हैं क्योंकि यहां के दोनों उपमुख्यमंत्री खुद को काबिल नहीं समझते.
बीजेपी पर तंज कसते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि तारकिशोर प्रसाद के बयान ने यह साबित कर दिया कि उनके नेताओं में मुख्यमंत्री पद की या काम करने की काबिलियत नहीं है.
बिहार सीएम के लिए कोई चेहरा नहीं
तेजस्वी यादव ने कहा, 'विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के पास बिहार के लिए मुख्यमंत्री का कोई चेहरा ही नहीं है. बीजेपी नेताओं ने साबित कर दिया है कि मुख्यमंत्री बन कर काम करने की काबिलियत किसी में नहीं है. इसका मतलब है बीजेपी में सरेंडर कर दिया है.'
बिहार में जनता की सुरक्षा भगवान भरोसे
इस दौरान तेजस्वी ने बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर भी नीतीश कुमार पर हमला बोला और कहा कि जब प्रदेश में मुख्यमंत्री ही सुरक्षित नहीं है तो फिर बाकी जनता भगवान भरोसे ही है. आरजेडी नेता ने कहा, कोई सीएम के घर में घुस कर उनको मार देता है मगर इसके बावजूद भी किसी भी बड़े अधिकारी पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है. तो जनता की सुरक्षा का अनुमान लगाना मुश्किल है. तेजस्वी यादव ने दावा किया कि बिहार में हर 4 घंटे पर किसी महिला के साथ बलात्कार और हर 5 घंटे पर किसी व्यक्ति की हत्या होती है.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.