
बिहार में निकली है बंपर वैकेंसी, जानें योग्यता और सैलरी डिटेल्स यहां
ABP News
बिहार में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन ने असिस्टेंट टाउन प्लानिंग सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती निकाली गई है.
बिहार में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन ने असिस्टेंट टाउन प्लानिंग सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती निकाली गई है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 107 पदों पर भर्तियां निकाली गई है. इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जा सकते है. आवेदन करने की अंतिम तिथि के 6 अप्रैल है और आवेदन की प्रक्रिया 15 मार्च से प्रारंभ हो जाएगी.आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को सलाह दी जा रही है कि वे आधिकारिक नोटिफिकेशन को चेक जरूर कर ले.जानें आवेदन शुल्क आवेदन शुल्क जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 750 रु बिहार के एससी, एसटी उम्मीदवारों के लिए 200 रु, बिहार की एससी, एसटी महिलाओं के लिए 200 रु पीडब्ल्यूडी के उम्मीदवारों के लिए 200 रु और अन्य उम्मीदवारों के लिए 700 रु निर्धारित किया गया है.
जानें चयन प्रक्रिया इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा में मिले अंकों के आधार पर किया जायेगा. चयन प्रक्रिया के लिए उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार का इंटरव्यू नहीं देना होगा