बिहार में तेजी से गिर रहा कोरोना का ग्राफ, संक्रमण दर एक फीसदी, इन जिलों में 10 से कम एक्टिव केस
ABP News
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, ' 1 मई, 2021 को राज्य में कोरोना संक्रमण का दर जहां 16 प्रतिशत के करीब था, वहीं, 1 महीने में यह दर मात्र 1 फीसदी रह गया है. प्रतिदिन एक लाख से ज्यादा कोरोना सैंपलों की जांच हो रही है.'
पटना: बिहार में आज से ठीक 30 दिनों पहले लॉकडाउन की घोषणा हुई थी. उस वक्त राज्य सहित देश में चित्कार मची हुई थी. श्मशानों और अस्पतालों में लोगों की भीड़ थी. इलाज से लेकर अंतिम संस्कार तक के लिए जद्दोजहद करना पड़ रहा था. लेकिन ठीक एक महीने बाद की स्थिति कुछ और ही है. लॉकडाउन वाले बिहार में बीते एक महीने में तेजी कोरोना का ग्राफ गिरा है. कई जिलों में तो मौजूदा समय में कोरोना के 10 से भी कम एक्टिव मामले हैं. इन जिलों में 10 से कम एक्टिव केसMore Related News