
बिहार में टला बड़ा हादसाः बक्सर में एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, प्रयागराज से जाना था बिहटा
ABP News
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हेलीकॉप्टर से अलग तरह की आवाज आ रही थी. ग्रामीणों ने जैसे ही हेलीकॉप्टर लैंडिंग करते देखा तो आसपास देखने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठा होने लगी.
बक्सरः धनसोई थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव में बुधवार की शाम तकनीकी खराबी आने की वजह से वायुसेना के एक विशालकाय हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. खराबी के कारण दो राउंड लगाने के बाद हेलीकॉप्टर को मानिकपुर हाईस्कूल मैदान में उतारा गया. इस हेलीकॉप्टर को अमेरिका ने भारत को सुपुर्द किया था. सदर एसडीओ केके उपाध्याय ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि तकनीकी खराबी के कारण इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी. बताया जाता है कि प्रयागराज एयरफोर्स बेस कैंप से हेलीकॉप्टर बिहटा एयरफोर्स स्टेशन की उड़ान पर था. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हेलीकॉप्टर से अलग तरह की आवाज आ रही थी. ग्रामीणों ने जैसे ही हेलीकॉप्टर लैंडिंग करते देखा तो आसपास उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठा होने लगी. हालांकि इमरजेंसी लैंडिंग के बाद वायुसेना के अधिकारी और जवान बाहर निकले और हेलीकॉप्टर की चारों ओर उसकी सुरक्षा में खड़े हो गए.More Related News