![बिहार में ज़हरीली शराब से 21 की मौत, तेजस्वी ने नीतीश सरकार को घेरा](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/2DD6/production/_121443711_gettyimages-136011015.jpg)
बिहार में ज़हरीली शराब से 21 की मौत, तेजस्वी ने नीतीश सरकार को घेरा
BBC
तेजस्वी यादव ने कहा राज्य में बीते 3 दिनों में ही ज़हरीली शराब से 50 से अधिक मौतें हो चुकी हैं.
बिहार के दो ज़िलों में बीते तीन दिनों में सरकारी आंकड़ों के मुताबिक़ ज़हरीली शराब पीने से कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई है.
हालांकि स्थानीय पत्रकारों और लोगों के मुताबिक़ मरने वालों की संख्या 33 तक पहुँच चुकी है. ये मौतें राज्य के गोपालगंज और पश्चिम चंपारण ज़िलों में हुई है.
इस मामले में राज्य के मद्य निषेध मंत्री सुनील कुमार ने कहा है, "पश्चिमी चंपारण में ज़हरीली शराब पीने से 10 जबकि गोपालगंज में 11 लोगों की मौत हुई है. पोस्टमार्टम और विसरा रिपोर्ट आने के बाद ही हम स्पष्ट रूप से कह पाएगें कि मौतों की सही वजह ज़हरीली शराब थी या नहीं. घटना को लेकर छापेमारी की जा रही है और संबंधित थाने के थानेदार को भी निलंबित किया गया है."
गोपालगंज के मोहम्मदपुर और सिधवालिया थाना क्षेत्र में आने वाले हसनपुर बालरा, हकाम, मोहम्मदपुर, मंगोलपुर, बुचेया, लोहिजरा में दो नवंबर से मौतों का सिलसिला शुरू हुआ. जबकि पश्चिम चंपारण के नौतन थाना क्षेत्र के दक्षिणी तेल्हुआ में तीन नवंबर को मौतों का सिलसिला शुरू हुआ जिसमें ज़्यादातर दलित बस्ती वार्ड नंबर तीन के रहने वाले थे.
लेकिन प्रशासनिक दावे से इतर स्थानीय पत्रकारों का दावा है कि ज़हरीली शराब से गोपालगंज में 17 लोगों और पश्चिमी चंपारण मे 16 लोगों की मौत हुई है. कई लोगों की आंख की रोशनी चले जाने की भी ख़बर है.