
"बिहार में गई 15 लाख नौकरियां, डबल इंजन सरकार ने बर्बाद किया आने वाला कल" : रोजगार को लेकर बरसे तेजस्वी यादव
NDTV India
तेजस्वी यादव ने कहा कि विगत एक वर्ष में बिहार में 15 लाख नौकरियां और रोजगार समाप्त हुए हैं. NDA सरकार का 19 लाख नौकरियां/रोजगार देने का वादा था लेकिन क्या हुआ?
कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के दौरान कई लोगों की नौकरियां गईं तो कई लोगों का अपना कारोबार बंद हो गया. अर्थव्यवस्था का शायद ही कोई ऐसा क्षेत्र बचा हो, जो महामारी के दौर में प्रभावित नहीं हुआ है. बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने रोजगार और नौकरियों को लेकर मंगलवार को बिहार की एनडीए सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि विगत एक साल में बिहार में 15 लाख नौकरियां और रोजगार खत्म हुए हैं. तेजस्वी ने आरोप लगाया कि एनडीए सरकार लोगों से किया नौकरी देने का अपना वादा निभाने में नाकाम रही है.More Related News