
बिहार में खोले जाऐंगे 76 ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल, ग्रामीण इलाकों में चलाया जाएगा विशेष जागरूकता अभियान
ABP News
परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि जिलों में ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक का निर्माण और ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल खोलने की कार्रवाई की जा रही है. राज्य में कुल 76 ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल खोले जाऐंगे. पहले 38 जिलों के लिए 61 ड्राइविंग स्कूल खोलने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था.
पटना: सड़क सुरक्षा को लेकर शुक्रवार को परिवहन विभाग की मंत्री शीला कुमारी की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बिहार सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक आयोजित की गई. बैठक में सड़क सुरक्षा के लिए विभिन्न संबंधित विभागों (स्टेक होल्डर) और सभी जिला परिवहन पदाधिकारी सह सचिव जिला सड़क सुरक्षा समिति द्वारा किए जा रहे कामों औए भविष्य के कार्य योजनाओं पर विभागवार समीक्षा की गई. इसके साथ ही सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए वित्तीय प्रस्ताव पारित किए गए. विशेष रूप से चलाए जाऐंगे जागरूकता कार्यक्रमMore Related News