![बिहार में कोरोना से हुईं मौतों की जांच को 3 स्तरीय समिति बनी, हाईकोर्ट की फटकार के बाद जागी सरकार](https://c.ndtvimg.com/2020-04/j4u508ag_bihar-coronavirus-survey_625x300_17_April_20.jpg)
बिहार में कोरोना से हुईं मौतों की जांच को 3 स्तरीय समिति बनी, हाईकोर्ट की फटकार के बाद जागी सरकार
NDTV India
बिहार सरकार पहले ही एक बार कोरोना से हुई मौतों का आंकड़ा अपडेट कर चुकी है, जिससे राज्य में कोविड-19 से हुई कुल मौतों की संख्या 75 फीसदी तक बढ़ गई थी.
कोरोना से हुईं मौतों ( (Bihar COVID Deaths) के अस्पष्ट औऱ अधूरे आंकड़ों को लेकर हाईकोर्ट की फटकार के बाद बिहार सरकार हरकत में आई है. बिहार सरकार ने कोरोना से हुईं मौतों की जांच के लिए तीन स्तरीय समितियां बनाने की घोषणा की है. ये समितियां कोरोना वायरस से मारे गए लोगों का डेटा इकट्ठा करेंगी, उन्हें प्रमाणित करेंगी और फिर मृत्यु के आधिकारिक आंकड़े को अपडेट करेगी. बिहार में कोरोना की मौतों को रिकॉर्ड करने और उन्हें दर्ज करने की प्रक्रिया पर पटना हाईकोर्ट ने सवाल उठाए थे.More Related News