
बिहार में कोरोना वायरस से 59 लोगों की मौत, जांच का आंकड़ा तीन करोड़ के पार
NDTV India
बिहार में वर्तमान में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 14250 है और कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 97.25 है. बिहार में मंगलवार को 18 से 44 वर्ष और 45 वर्ष से ऊपर सहित 48139 लोगों ने कोविड-19 का टीका लिया और प्रदेश में अबतक 10490522 लोग टीका ले चुके हैं.
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण (Corona virus infection in Bihar) के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 59 और व्यक्तियों की मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 5222 तक पहुंच गई. वहीं, पिछले साल कोरोना महामारी की शुरूआत होने से लेकर अब तक नमूनों की जांच का आंकड़ा तीन करोड़ के पार चला गया. स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 108347 नमूनों की जांच की गयी, जबकि पिछले साल कोरोना महामारी की शुरूआत होने से लेकर अब तक प्रदेश में नमूनों की जांच का आंकड़ा मंगलवार को 30018943 पर पहुंच गया.More Related News