
बिहार में कोरोना वायरस से 51 और मरीजों की मौत, 10455 नए मामले, जानें कहां कितने मरीज?
NDTV India
बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कुल 106156 नमूनों की जांच की गयी जबकि अबतक प्रदेश में 25435956 नमूनों की जांच की जा चुकी है. बिहार में वर्तमान में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 56354 है और कोरोना वायरस मरीजों के ठीक होने की दर 82.99 प्रतिशत है.
बिहार (Bihar) में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे में 51 और व्यक्तियों की मौत हो जाने से मंगलवार को राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 1841 हो गई. वहीं राज्य में अब तक संक्रमित हुए व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 342059 हो गयी. स्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से जिन 51 मरीजों की मौत हुई उनमें पटना एवं गया में ग्यारह-ग्यारह, भागलपुर में पांच, जहानाबाद एवं पश्चिम चंपारण में चार-चार, औरंगाबाद एवं मुंगेर में तीन-तीन, दरभंगा एवं मुजफ्फरपुर में दो-दो, अरवल, बांका, भोजपुर, लखीसराय, मधेपुरा एवं नवादा में एक-एक मरीज की मौत हो गई. इसके साथ ही प्रदेश में इस रोग से संक्रमित होकर मरने वालों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 1841 हो गयी.More Related News