
बिहार में कोरोना वायरस से एक IAS सहित 14 और की मौत, 4157 नए मामले सामने आये
NDTV India
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान भागलपुर, कटिहार एवं नालंदा में दो-दो, तथा अररिया, बांका, बेगूसराय, जहानाबाद, नवादा, पटना, शेखपुरा एवं सिवान में एक-एक मरीज की मौत हो गयी. प्रदेश में मंगलवार को मृतकों की संख्या बढकर 1630 हो गयी.
बिहार (Bihar) में मंगलवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 4157 नए मामले प्रकाश सामने आये जबकि एक आईएएस (IAS) सहित 14 मरीजों की मौत हो गयी. पटना एम्स (Patna AIIMS) के कोविड नोडल अधिकारी डाक्टर संजीव ने बताया कि आईएएस विजय रंजन (59) का मंगलवार की प्रातः देहांत हो गया. वह चार दिनों पूर्व पटना एम्स में भर्ती हुए थे. वह पंचायती राज विभाग में निदेशक के पद पर कार्यरत थे. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान भागलपुर, कटिहार एवं नालंदा में दो-दो, तथा अररिया, बांका, बेगूसराय, जहानाबाद, नवादा, पटना, शेखपुरा एवं सिवान में एक-एक मरीज की मौत हो गयी. प्रदेश में मंगलवार को मृतकों की संख्या बढकर 1630 हो गयी.More Related News