
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 15,126 नए मामले आए सामने
NDTV India
राज्य में बीते 24 घंटों को कोरोना के 15,126 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में यह एक दिन में कोरोना संक्रमण के मामलों की सर्वाधिक संख्या है.बीते 24 घंटों में राजधानी पटना में 3665 मामले सामने आए हैं. गया में कोरोना के 752 केस रिकॉर्ड किए गए हैं.
बिहार में कोरोना संक्रमण को लेकर स्थिति लगातार बिगड़ रही है. राज्य में बीते 24 घंटों को कोरोना के 15,126 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में यह एक दिन में कोरोना संक्रमण के मामलों की सर्वाधिक संख्या है.गुरुवार को दर्ज किए गए इन 15,126 नए मामलों के साथ राज्य में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 1,15,151 तक पहुंच गई है.बीते 24 घंटों में राजधानी पटना में 3665 मामले सामने आए हैं. भागलपुर में 503 और बेगूसराय में 490 कोरोना केस दर्ज किए गए हैं. गया में कोरोना के 752 केस रिकॉर्ड किए गए हैं.More Related News