
बिहार में कोरोना बेकाबू, पिछले 24 घंटे में सामने आये 13,534 मामले, पूर्व उपमुख्यमंत्री के भाई की मौत
NDTV India
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से 97 मरीजों की मौत हुई है. बिहार में शनिवार अपराह्न 4 बजे से रविवार 4 बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 13,534 नए मामले प्रकाश में आए हैं.
बिहार (Bihar) में 24 घंटे में कोविड-19 (Covid-19) से पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा (BJP) के राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी (Sushil Modi) के छोटे भाई समेत 97 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 2,739 हो गई है. इसके अलावा संक्रमण के 13,534 मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,97,640 हो गई . सुशील मोदी के छोटे भाई अशोक कुमार मोदी (65) का आज पटना के एक अस्पताल में कोरोना संक्रमण के इलाज के दौरान निधन हो गया.More Related News