
बिहार में कोरोना टेस्टिंग के नाम पर फर्जीवाड़ा, तेजस्वी यादव ने बताया 'एंटीजन घोटाला'; जानें क्या है मामला
NDTV India
बिहार में कोरोना टेस्टिंग (Corona Testing Scam) के नाम पर जो कथित घोटाला हुआ है, उसके अभी तक दो तीन बिंदु बिल्कुल साफ हैं. एक तो यह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर डेटा की जो इंट्री हुई है, उसमें न तो मोबाइल नंबर और न ही पता मैच कर रहा है और बहुत सारे मोबाइल नंबर फर्जी साबित हुए हैं. कई लोगों से बात करने पर पता चला है कि उनकी जांच तो कभी हुई नहीं. सरकार इसके पीछे तीन कारण गिना रही है.
बिहार में COVID-19 टेस्टिंग के नाम पर फर्जीवाड़े के आरोप लग रहे हैं. बिहार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने इसे लेकर सरकार पर आज निशाना साधा. तेजस्वी यादव ने कहा कि मीडिया ने COVID-19 टेस्ट को लेकर की जा रही कथित फर्जी इंट्रियों को उजागर किया है. आंकड़ों में हेरफेर करके फर्जीवाड़ा चल रहा था. इसी तरह से कई सालों में सरकारी खजाने को भारी नुकसान पहुंचाया गया. उन्होंने इस "घोटाले" के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जवाबदेह ठहाराया है.More Related News