बिहार में कोरोना के 11801 नए मामले सामने आए, ऑक्सीजन की किल्लत
NDTV India
Bihar Coronavirus Update: बिहार में कोरोना वायरस के 11801 नए मामले सामने आए हैं. यह मामले सोमवार को शाम चार बजे समाप्त हुए 24 घंटों के दौरान आए हैं. इस दौरान राज्य में 9228 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए हैं. बिहार में अब तक कुल 3,23514 मरीज ठीक हुए हैं. इन 24 घंटों के दौरान कुल 80,461 सैम्पलों की जांच हुई है. वर्तमान में COVID-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या 89,660 है. बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 77.88 है.
Bihar Coronavirus Update: बिहार में कोरोना वायरस के 11801 नए मामले सामने आए हैं. यह मामले सोमवार को शाम चार बजे समाप्त हुए 24 घंटों के दौरान आए हैं. इस दौरान राज्य में 9228 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए हैं. बिहार में अब तक कुल 3,23514 मरीज ठीक हुए हैं. इन 24 घंटों के दौरान कुल 80,461 सैम्पलों की जांच हुई है. वर्तमान में COVID-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या 89,660 है. बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 77.88 है.More Related News