
बिहार में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच बोले CM नीतीश कुमार- सकारात्मक सोच रखिए
NDTV India
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चिकित्सकों एवं अर्धचिकित्साकर्मियों के रिक्त पदों पर नियमित नियुक्ति की प्रक्रिया को तेजी से पूरा करने का शनिवार को निर्देश दिया.
बिहार में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को कहा कि कृपया जागरूक और सतर्क रहें, सकारात्मक सोच रखेंए डॉक्टरों की सलाह और गाइडलाइंस का पालन करें. मुख्यमंत्री ने दो ट्वीट करते हुए लिखा है, कोरोना से उत्पन्न विकट समय में स्वास्थ्यकर्मी जिस प्रतिबद्धता के साथ सेवा देकर लोगों की जान बचा रहे हैं, उसके लिए वे अभिवादन के पात्र हैं. यह जरूरी है कि हम सब विपरीत परिस्थितियों में धैर्य बनाये रखें और डॉक्टरों व स्वास्थ्यकर्मियों को वह सम्मान प्रदान करें, जिसके वे हकदार हैं.'More Related News