
बिहार में कोरोना का खौफनाक मंजर: 4 दिन पहले पिता की मौत, अब गई मां की जान, बेटी ने PPE किट पहनकर किया दफन
NDTV India
बिहार के अररिया में कोरोना के कारण एक हृदय विदारक घटना सामने आई है. अररिया के रानीगंज इलाके में संक्रमित होने के कारण चार दिनों के अंतराल पर माता-पिता की मौत हो गई. इस घटना में सबसे दुखद दृश्य तब देखने को तब मिला जब मां और बाप का साया सर पर से उठने के बाद तीन छोटे-छोटे बच्चे को अपने मां के शव का अंतिम संस्कार करना पड़ा. मृतक की बड़ी पुत्री सोनी कुमारी ने पीपीई किट पहनकर अपने मां के शव को गड्ढे में डालकर उनका अंतिम संस्कार किया.
बिहार के अररिया में कोरोना के कारण एक हृदय विदारक घटना सामने आई है. अररिया के रानीगंज इलाके में संक्रमित होने के कारण चार दिनों के अंतराल पर माता-पिता की मौत हो गई. इस घटना में सबसे दुखद दृश्य तब देखने को तब मिला जब मां और बाप का साया सर पर से उठने के बाद तीन छोटे-छोटे बच्चे को अपने मां के शव का अंतिम संस्कार करना पड़ा. मृतक की बड़ी पुत्री सोनी कुमारी ने पीपीई किट पहनकर अपने मां के शव को गड्ढे में डालकर उनका अंतिम संस्कार किया. रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के बिशनपुर पंचायत में एक ही परिवार के पति पत्नी को कोरोना ने लील लिया. जिसको लेकर बिशनपुर के लोगों के बीच दहशत का माहौल हैं.More Related News