
बिहार में अफसरशाही से परेशान एक मंत्री के इस्तीफे के एलान पर जीतन मांझी ने कही ये बात
ABP News
मदन सहनी ने आरोप लगाते हुए कहा कि सालों से वे परेशानी और यातना झेल रहे हैं. वो मंत्री, मंत्री पद की सुविधा भोगने के लिए नहीं बने हैं, जनता की सेवा करने के लिए बने हैं.
बिहार में अफसरों के तानाशाही रवैये का आरोप लगाते हुए नीतीश कुमार की कैबिनेट में शामिल समाज कल्याण मंत्री मदन साहनी ने अपने इस्तीफे का ऐलान कर दिया. उनकी तरफ से गुरूवार को किए गए इस ऐलान के बाद यह सवाल उठ रहा है कि क्या वाकई इतनी अफसरशाही है कि अफसर मंत्री तक की नहीं सुनते हैं. इधर मदन साहनी के इस्तीफे के ऐलान की खबर के बाद हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की और कहा कि वे तो पहले ही इस मुद्दे को उठा चुके हैं.More Related News