
बिहार में अगले 5 वर्षों तक लागू नहीं होगा जनसंख्या कानून! सीएम नीतीश कुमार ने दिए इशारे
ABP News
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि पहले बिहार में प्रजनन दर चार से भी ज्यादा था जो अब तीन पर पहुंच गया है. अगले पांच साल में हमलोग दो पर पहुंच जाएंगे.
पटनाः बिहार में जातीय जनगणना को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी राय साफ कर चुके हैं. इस मामले में विपक्ष भी उनके साथ खड़ा है. इस क्रम में अब बिहार में जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर भी नीतीश कुमार ने अपनी राय साफ कर दी है. मंगलवार को एक कार्यक्रम से निकलने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि कानून अपनी जगह पर है. इस दौरान उन्होंने इशारों-इशारों में बताया कि बिहार में पांच वर्षों में फिलहाल यह कानून लागू होने नहीं जा रहा है. ‘अगले पांच साल में और कम होगा प्रजनन दर’More Related News