बिहार: मुफ्त में दुकानदार से शख्स ने मांगा मीट, नहीं देने पर विक्रेता को पीट-पीटकर मार डाला
Zee News
बिहार के भोजपुर जिले (Bhojpur District) के सहार थाना क्षेत्र में एक मटन (मीट), मछली विक्रेता को मुफ्त में मांस नहीं देना महंगा पड़ गया है.
Bhojpur: बिहार के भोजपुर जिले (Bhojpur District) के सहार थाना क्षेत्र में एक मटन (मीट), मछली विक्रेता को मुफ्त में मांस नहीं देना महंगा पड़ गया है. आरोप है कि विक्रेता के मुफ्त में मांस नहीं दिए जाने के कारण उसकी जम पिटाई कर दी गई, जिसकी बाद में मौत हो गई. पुलिस अब पूरे मामले की छानबीन में जुटी है. पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि एकवारी गांव के रहने वाले अयोध्या गांव के बाहर हनुमान छपरा के समीप मीट-मछली की दुकान चलाते थे. प्रतिदिन की तरह वह मंगलवार की रात भी अपनी दुकान पर मीट-मछली बेच रहे थे. आरोप है कि तभी गांव के रहने वाले पुर्नवासी चौरी दुकान पर आए और मुफ्त में मीट की मांग की.More Related News