
बिहार: मीटर लगाने के नाम पर रिश्वत मांग रहा था जेई, निगरानी ने 12 हजार रुपये लेते दबोचा
ABP News
पीड़ित ने बताया था कि मीटर लगाने के एवज में कनीय अभियंता द्वारा रिश्वत की मांग की गई थी. सूचना के आलोक में कार्रवाई करते हुए निगरानी की टीम ने आरोपी को 12 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.
समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले में बुधवार को निगरानी विभाग की टीम ने विद्युत विभाग के कनीय अभियंता (JE) राजू रजक को 12 हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. उक्त कार्रवाई निगरानी विभाग के अधिकारियों ने नगर थाना क्षेत्र के चीनी मिल चौक स्थित विद्युत विभाग के कार्यालय में किया है. जब तक विभाग के अन्य अधिकारियों और कर्मियों को इस कार्रवाई की भनक लगती, तब तक निगरानी की टीम विद्युत आपूर्ति प्रशाखा वन (शहरी) से जेई को अपने साथ लेकर चली गई. कर्मियों के बीच मचा हड़कंपMore Related News