
बिहार: मामूली विवाद में बदमाशों ने युवक को मारी गोली, दोस्तों के साथ कोल्डड्रिंक पीने निकला था पीड़ित
ABP News
गोलीबारी की सूचना पाकर शकूराबाद थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.शकूराबाद थानाध्यक्ष राजकिशोर ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. गोली मारने वालों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद जिले के शकूराबाद थाना क्षेत्र के नौआमा गांव में सोमवार की देर शाम दो गुटों के बीच हुए विवाद में बदमाशों ने युवक को गोली मार दी. स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी को जहानाबाद सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक इलाज करने के बाद डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. मिली जानकारी अनुसार जख्मी युवक उक्त गांव निवासी भोला कुमार है और गोली उसकी पीठ में लगी है. कोल्डड्रिंक पीने के दौरान हुआ था विवादMore Related News