
बिहार: मगरमच्छों ने किया हैरान करने वाला कारनामा, बांध अंदर बनायी 10 फीट लंबी सुरंग
ABP News
बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले में बने बांध के अंदर मगरमच्छों ने 10 फीट की सुरंग बना कर वहां अपने अंडे दिए है, मगरमच्छों के सुरंग बनाने के बाद से सब लोग हैरान है.
बिहार में चूहों का आतंक खत्म भी नहीं हुआ था कि अब मगरमच्छों ने बिहार के बांध को घेर लिया है. दरअसल बिहार में बांधों के लिए मगरमच्छ एक बड़ा खतरा बनकर उभरे हैं. बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के बगहा के पिपरा पिपरासी तटबंध में मगरमच्छों ने 10 फीट की सुरंग बना दी है और सुरंग के अंदर अंडे भी दिए हैं. वहीं जल संसाधन विभाग के अधिकारी मंगलवार को ये देखकर हैरान रह गए थे, जिसके बाद जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता प्रकाश दास के नेतृत्व में विशेषज्ञों की टीम ने बांध का निरीक्षण किया है. इस दौरान मगरमच्छ के अंडे बरामद कर उन्हें वन विभाग को सौंप दिया गया है. साथ ही निरीक्षण के बाद मुख्य अभियंता ने सभी सुरंगों को बंद करने के आदेश दिए है, लेकिन जल संसाधन विभाग के इंजीनियरों ने आशंका जताई है कि बांध के पास कई जगहों पर मगरमच्छों ने सुरंग बना ली होगी.More Related News